35 युवाओ को मेले मे मिला रोजगार ।

मिठौरा ।दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं कार्यालय तत्वाधान में बुधवार को विकास खंड मिठौरा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि सहायक विकास अधिकारी सुरेश कन्नौजिया तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक पुनीत गुप्ता रहे।जिला कार्यक्रम प्रबंधक पुनीत गुप्ता द्वारा संबोधन कर अतिथि एवं अभ्यर्थियों का स्वागत किया गया। सहायक विकास अधिकारी द्वारा संबोधन मे अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन एवं अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को रोजगार से जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया। अतिथि महोदय द्वारा 35 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर वितरित किया गया। आज के इस रोजगार मेले में कुल 267अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से कुल 7 निजी कंपनियों वर्धमान ग्रुप हिमाचल प्रदेश विंसम टैक्सटाइल लिमिटेड हिमाचल प्रदेश ब्राइट फ्यूचर लखनऊ, जेबीएम गुजरात टाटा मोटर्स अहमदाबाद डिक्सन लिमिटेड नोएडा ओला इलेक्ट्रिक बाइक तमिलनाडु एवं एसबीआई गोंडा अयोध्या लखनऊ के द्वारा युवाओं का चयन किया गया।