12 दिन से लापता बृद्ध की जंगल में मिली लाश |

पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बभनौली चौराहे के निवासी अशरफी पुत्र स्व दुखी उम्र लगभग 68 बर्ष की रविवार को दोपहर बाद बांकी रेंज के टुकड़ा नं 8 के जंगल में डाक्टर अब्बासी कोठी के पीछे लाश मिली वन के वाचर गस्त कर रहे थे तो जंगल में लाश देखकर बभनौली चौराहे पर कुछ लोगों से बताया तो ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल ऐन ने पुलिस को सूचना दिया पुलिस के साथ घर वाले मौके पर पहुंचे तो लाश की शिनाख्त अशरफी के रुप में हुआ । मौक़े पर सीओ सदर आभा सिंह व थानाध्यक्ष निर्भय सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जूट गये।
मिली जानकारी के अनुसार अशरफी पुत्र दुखी दो जनवरी से घर से गायब थे ।
उनके गायब होने की सूचना उनकी पत्नी ने पनियरा थाने में लेकर गुमसुदगी दर्ज कराई थी।
थानाध्यक्ष निर्भय सिंह ने बताया कि लाश मिलने की सूचना पाकर मैं मय फोर्स मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।