महराजगंजउत्तर प्रदेश
बाढ़ के पानी से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न, सौंपा पत्रक ।
परसामलिक ।बीते दिनों मूसलाधार बारिश की वजह से चंदन नदी के बंधे की कटान से नौतनवा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत जिगिनिहवां के टोला मल्लाह टोली, लोहार टोली, साहू टोला, यादव टोला व सीहाभार कचरहिया में बाढ़ का पानी घुस जाने की वजह से कई घरों में पानी घुस गया वही सैकड़ों एकड़ फसलें जलमग्न हो गई। बार बार सूचना देने के बावजूद प्रशासनिक सहायता नहीं मिली। जिसके मद्देनजर ग्राम प्रधान जिगिनिहवां रामबचन साहनी में वित्त राज्य मंत्री व सांसद पंकज चौधरी को ज्ञापन पत्र सौंप ग्रामीणों की समस्या को ध्यानाकर्षण कराते हुए अविलंब समस्या के निदान को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की है।