सुंडी घाट के रास्ते भारी मात्रा में हो रही है तस्करी ।

नौतनवा बाईपास पर स्थित गैस गोदाम और सुंडी के रास्ते भारी मात्रा में चावल और प्याज की बड़ी खेप नेपाल भेजी जा रही है। जिससे कस्टम को भारी नुकसान हो रहा है तस्कर मालामाल हो रहे हैं। तस्करी भारतीय नंबर के मोटरसाइकिल,नेपाली नंबर के मोटरसाइकिल और ई रिक्शा से कर रहे हैं। तस्करी का खेल सुबह से लेकर देर रात तक चल रहा है। इनको रोकने वाला कोई नहीं है तस्कर बार्डर पर कई जगह गोदाम बनाकर तस्करी के सामान को डंप कर रहे हैं। और मौके पाते ही नेपाल पहुंचा दे रहे हैं आखिर किसके सह पर यह तस्करी का खेल दिन रात चल रहा है। आए दिन पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा तस्करी का सामान बरामद किया जा रहा है। लेकिन तस्कर इतने बेखौफ है की तस्करी रोकने का नाम नहीं ले रहे है। बीते दिनों नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव ने एसएसबी और पुलिस के साथ सुंडी गांव में एक मकान में छापा मारकर 95 बोरी प्याज बरामद किया था। जिससे कुछ समय के लिए तस्करी पर अंकुश लग गया था। फिर से वही खेल शुरू हो गया है तस्करी पर अंकुश लगाने का दावा सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गया है ।इस संबंध में क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि एसएसबी और पुलिस द्वारा तस्करी के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है आगे भी कार्यवाही की जाएगी।