महराजगंजउत्तर प्रदेश
संयुक्त टीम की कार्यवाही में भारी मात्रा में मटर व चीनी बरामद |

परसामलिक |नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में सोनौली पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने दिन गुरुवार को इंडो नेपाल सीमा से सटे शेष फरेंदा में छापेमारी कर लावारिश हालत में पड़ी 102 बोरी मटर व 9 बोरी चीनी बरामद किया।इसी क्रम में संयुक्त टीम द्वारा शेष फरेंदा में रामकेवल के घर के समीप 45 बोरी लावारिश हालत में पड़ी चीनी बरामद किया।
बरामदगी टीम में खनुआ चौकी प्रभारी गंगाराम यादव, हेड का. मनीष राय, सत्यनारायन,मनीष गौड़,धर्मेंद्र व एसएसबी सेनानायक इंस्पेक्टर मृत्युंजय पाठक,श्यामप्यारे यादव व दुर्गेश शामिल रहे।इस बाबत थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया की बरामद सामानों को अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवा को सुपुर्द कर दिया गया है।