महराजगंजउत्तर प्रदेश

चोरी के बाइक के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार।

बरगदवा ।पुलिस को बाइक चेकिंग के दौरान उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक वाहनचोर चोरी की बाइक को लेकर जा रहा था। ई चालान एप के जरिए बाइक चोरी का खुलासा हुआ। गिरफ्तार युवक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया की उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह व का. अमन सिंह व अनुज सिंह के साथ सीमावर्ती क्षेत्र हरदी टोला के समीप दिन रविवार की दोपहर संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।इसी दौरान एक नेपाली नंबर की बाइक के साथ संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। ई चालान एप के जरिए चेक करने पर भारतीय पंजीकरण नंबर ज्ञात हुआ। युवक को हिरासत में लेते हुए जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो नेपाली युवक ने अपना नाम गंगा सागर पुत्र नाथू हरिजन निवासी सरावल, खोखरपुरा बासा बसही नवलपरासी नेपाल बताया। उसने कबूल किया की बीते जून माह में थाना चौक अंतर्गत करौता गांव से चुराया था और नंबर प्लेट बदलकर नेपाली नंबर प्लेट लगा उपयोग कर रहा था। युवक पर पूर्व में चौक थाने में मुकदमा पंजीकृत है।आरोपित युवक के विरुद्ध भादवि की धारा 411,419 व 488 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर युवक को न्यायालय रवाना किया गया जहां उसे जेल भेज दिया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}