पुलिस सहायता केंद्र का फीता काटकर प्रभारी ने किया उद्घाटन |

घुघली ।जखीरा चौकी क्षेत्र के बारीगाँव चौराहा नहर पुल पर पुलिस सहायता केंद्र का नया भवन बन कर तैयार हो गया जिसका उद्घाटन नया साल के शुभ अवसर पर थाना प्रभारी नीरज राय ने फीता काट कर किया |बारीगांव चौराहे पर बने नए पुलिस सहायता केन्द्र का उद्घाटन आज नए वर्ष के शुभ अवसर पर घुघली थानाध्यक्ष नीरज राय ने फीता कट कर किया | थानाध्यक्ष नीरज राय ने बताया कि इस स्थान पर पुलिस सहायता केन्द्र कि अति अवश्यकता थी जो आज बारीगांव निवासी प्रमोद सिंह के सहयोग से पूर्ण हो पायी है | उन्होंने यह भी बताया कि जिस जगह पर पुलिस सहायता केन्द्र बनाया गया है वहां पर शाम के वक्त काफी भीड़ हो जाति है जिससे आने-जाने वालो राहगीर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योकि नहर पिच के दोनों तरफ दुकाने लगती है तथा सड़क में ही ग्राहक अपनी वाहन खड़ा कर खरीदारी करने लगते हैं जिस वजह से आवागमन बाधित होने लगता है तथा ट्राफिक कंट्रोल के साथ साथ यहाँ से चोर उचक्कों पर भी नजर रखने में सहायता मिलेगी | इस मौके पर घुघली थानाध्यक्ष नीरज राय, पुलिस सहायता केन्द्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वले बारीगांव निवासी प्रमोद सिंह, जखीरा चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह, सोमेन्द्र राय, दीवान जे पी पासवान, दीवान अभय कुमार, संजीव गौंड इत्यादि सहित ग्राम सभा के तमाम लोग मौजूद रहे |