जिला में मतदाताओं किया गया जागरूक, धूम–धाम से मना राष्ट्रीय मतदाता दिवस।

महराजगंज । जनपद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया । जिला प्रशासन द्वारा गोष्ठी, रैली और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुनय झा और अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा के नेतृत्व में सक्सेना चौराहे से जिला मुख्यालय तक विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र–छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली और लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में अधिकतम मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ कुछ दूर तक पैदल मार्च किया और बच्चों के प्रयास के लिए उन्हें सराहा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि रैली में जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज, जीएसवीएस इंटर कॉलेज, दीन दयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज, राजकीय महिला इंटर कॉलेज, आर.के. सनशाइन, रामरेखा राय महाविद्यालय, कार्मल इंटर कॉलेज, महराजगंज इंटर कॉलेज सहित 10 शैक्षणिक संस्थानों के बच्चों ने रैली में प्रतिभाग किया।जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों का प्रयास सराहनीय है। उन्होंने छात्र–छात्राओं से अपील की अपने घरों में अपने बड़ों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। साथ ही अपने आस–पास के लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करने के लिए कहा। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय, तहसीलदार सदर राजेश कुमार सहित संबंधित विद्यालयों के शिक्षक भी उपस्थित रहे।