महराजगंजउत्तर प्रदेश

एसएसबी व पुलिस बल के साथ ठूठीबारी में इंडो-नेपाल बार्डर पर डीएम एसपी ने किया फ्लैग मार्च ।

महाराजगंज । जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सुरक्षा कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु एसएसबी व पुलिस बल के साथ ठूठीबारी में इंडो-नेपाल बार्डर पर फ्लैग मार्च किया गया।दोनो वरिष्ठ अधिकारियों ने भारत–नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ठूठीबारी मुख्य मार्ग और प्रमुख बाजार में एसएसबी और पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर आमजन को सुरक्षा व्यवस्था और स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के प्रति आश्वस्त किया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी निचलौल से ठूठीबारी कस्बे में कुल आबादी, मतदाताओं की संख्या, कुल बूथों सहित क्रिटिकल बूथों की जानकारी ली और लगातार सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने का निर्देश दिया। उन्होंने भारत–नेपाल सीमा पर भी चुनाव के दृष्टिगत विशेष निगरानी हेतु पुलिस और एसएसबी को निर्देशित किया।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोकसभा के दृष्टिगत आगामी दो माह संवेदनशील हैं। इसलिए सभी लोग विशेष सतर्कता बरतें।इस दौरान जिलाधिकारी ने राधाकुमारी इंटर कॉलेज में स्थापित बूथों का निरीक्षण और उच्चीकृत ठूठीबारी थाने का अवलोकन भी किया। जिलाधिकारी ने अवशेष कार्यों को कार्य में तेजी लाकर पूर्ण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान दोनो अधिकारियों ने सम्पूर्ण परिसर का भ्रमण कर कार्यालय,स्टोर रूम,बैरक,परिसर,शस्त्रागार, कारागार आदि का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिया। फ्लैग मार्च के दौरान उपजिलाधिकारी निचलौल मुकेश सिंह, एसओ ठूठीबारी नीरज राय, उपनिरीक्षक ब्रह्म उपाध्याय सहित एसएसबी और पुलिस बल के जवान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}