महराजगंजउत्तर प्रदेश

चार अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार ,तीन चार पहिया वाहन बरामद |

महराजगंज । सोमेन्द्र मीना के निर्देशन मे व शअपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण व नेतृत्व में प्र0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह थाना श्यामदेऊरवा व एस0ओ0जी0/स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से अन्तर्राज्यीय वाहन चोरो की गिरफ्तारी के साथ साथ तीन अदद लग्जरी कार बरामद करने में सफलता मिली है ।
थाना श्यामदेउरवा क्षेत्रांतर्गत 31दिसंबर 23 को प्र0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह देखभाल क्षेत्र तलाश वाछिंत अभियुक्त व नववर्ष के दृष्टिंगत संदिग्ध वाहनो के चेकिंग हेतु परतावल बाजार में मौजूद थे जहाँ स्वाट व एस0ओ0जी0 टीम भी संदिग्धो की तलाश मे परतावल बाजार पर ही मिली । पुलिस द्वारा नववर्ष के दृष्टिंगत शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में चर्चा कर रहे थे कि मुखबीर खास द्वारा बताया गया की कुछ लोग कार लेकर गोरखपुर से भटहट होते हुए महराजगंज के रास्ते नेपाल कार को बेचने जाएगे । मुखबीर खास के सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चौकी परतावल के आगे महराजगंज रोड पर छातिराम छठ घाट के पास वाहन चेकिंग करने लगे की चेकिंग के दौंरान तीन कार लग्जरी जिसमें से दो क्रेटा व एक स्विफ्ट बरामद कर चार अन्तर्राज्यीय चोरो को गिरफ्तार किया । अभियुक्तगणो से पूछने पर सौरभ ने बताया गया कि सोनू गीरी जो जिला पश्चिम बर्दमान,पश्चिम बंगाल का रहने वाला है जो पेशे से बिल्डर है, और उसकी कम्पनी का नाम ड्रीम च्वाईस कम्पनी है । उसी ने मुझे बेचने के लिए 08 गाडिया दिया था । जिसमें से कई गाड़ियो को मैने पश्चिम बंगाल व बिहार में बेच दिया है । इन गाडियो को हम लोगों ने देवरिया व मऊ में 3 लाख 70 हजार में बन्धक रख दिया था । सोनू गिरी ने बताया कि गाडियों को जहाँ बन्धक रखे हो वहाँ से जितना जल्दी हो सके गाडियों नेपाल ले जाकर बेच दो तब मै अपने साथियों रिश्तेदारों के साथ आज मऊ व देवरिया से बन्धक गाडियों लेकर नेपाल बेचने हेतु जा रहा था कि आप लोग पकड लिये । सभी पकडे गये व्यक्तियो द्वारा बार बार गलती की माफी मागते हुए बताया गया की साहब हम लोग बेरोजगार है । अपना जीविका चलाने हेतु लोगो की गाडियो को धोखाधड़ी कर व चोरी कर अलग अलग राज्यो व नेपाल में बेचकर अपना जीविका चलाते है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}