सीडीओ ने बागापार में क्राप कटिंग प्रयोग का किया स्थलीय निरीक्षण ।
महराजगंज । मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा शनिवार को तहसील सदर ब्लॉक सदर न्याय पंचायत बागपार के ग्राम पंचायत बागापार में क्राप कटिंग प्रयोग का स्थलीय निरीक्षण किया गया । जिसमें रेंडम विधि से चयनित खेत कृषक महेश पुत्र सरदार गाटा संख्या 3207 में सांख्यिकी विधि द्वारा क्रॉप कटिंग प्रयोग का संपादन किया गया । जिसमें 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 18.970 उपज प्राप्त हुई । इन्ही क्रॉप कटिंग के आधार पर उत्पादन के आंकड़े एवम प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना से बीमित कृषकों को फसल क्षति की दशा में मुआवजा दिया जाता है। इस दौरान करुणाकर अदीब उपायुक्त श्रम रोजगार, सांख्यिकी अधिकारी भूपेंद्र कुमार गुप्ता, अतुल कुमार खण्ड विकास अधिकारी सदर, राजस्व निरीक्षक फेकू प्रसाद, लेखपाल सुनील कुमार यादव व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।