महराजगंजउत्तर प्रदेश
अवैध 27 बोरी धान व 9 साइकिल बरामद |
परसामलिक ।स्थानीय पुलिस व 22 वाहिनी एसएसबी भगवानपुर की संयुक्त टीम ने रविवार की देर रात गस्त के दौरान भारतीय क्षेत्र से अवैध तरीके से तस्करी के जरिए नेपाल भेजी जा रही 27 बोरी धान व 9 साइकिल बरामद किया । वही कैरियर अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गए।थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार व 22 वाहिनी एसएसबी भगवानपुर उपनिरीक्षक हंसराज के नेतृत्व में संयुक्त टीम पिलर संख्या 514/20 के समीप गस्त पर थी। इसी दौरान रेहरा के समीप भारतीय क्षेत्र से कुछ व्यक्ति साइकिल से सामान लादे नेपाल जाते हुए दिखाई दिए।गस्ती टीम ने रुकने का इशारा किया तो अंधेरे का लाभ लेते हुए खाद्यान समेत साइकिल को छोड़ फरार हो गए। मौके से 27 बोरी धान व 9 साइकिल बरामद हुआ।
बरामद खाद्यान्न व साइकिल को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।