महराजगंजउत्तर प्रदेश

अपर पुलिस महानिदेशक के द्वारा अन्तराष्ट्रीय सीमा इन्डो नेपाल बार्डर का भौगोलिक एवं स्थलीय निरीक्षण किया गया ।

महराजगंज । अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर द्वारा थाना सोनौली क्षेत्रान्तर्गत भारत नेपाल बार्डर पर आगामी मकर संक्रान्ति खिचड़ी त्यौहार व अयोध्या के राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा तथा आगामी गणतंत्र दिवस पर शान्ति सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जायजा निरीक्षण किया गया ।जनपद निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महराजगंज अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज महोदय उपस्थित रहे ।बार्डर क्षेत्र पर स्थापित एव कार्यरत सुरक्षा सम्बन्धित समस्त विभाग के उच्चाधिकारी एवं कर्मचारीगणो के साथ साथ एसएसबी के उच्च अधिकारीगण भी मौजूद रहे । नो मेन्स लैण्ड का भ्रमण किया गया निगरानी , गश्त को और बेहतर बनाने हेतु एसएसबी व स्थानीय पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इमीग्रेशन चेक पोस्ट का निरीक्षण कर आने जाने वाले वाहनो के उपर सतर्क दृष्टि रख चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया । भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर पहुंचे गोरखपुर जोन के अपर महानिदेशक डा० के0एस0 प्रताप कुमार ने बॉर्डर का निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्होंने सरहद के जांच एवं सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक बैठक किया।सोमवार को करीब दो बजे भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पहुंचे एडीजी गोरखपुर जोन सोनौली बॉर्डर का निरीक्षण किया। उन्होंने भारत नेपाल के सोनौली भारत द्वार से सटे एसएसबी कैंप में भारतीय सीमा के जांच एवं सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक बैठक भी किया ।
एडीजी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत-नेपाल का सोनौली बॉर्डर सबसे संवेदनशील है । अयोध्या में राम मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बरतने का निर्देश निर्गत किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि एक बैठक भी की गई है जिसमें कस्टम, स्पेशल ब्रांच, एलआईयू और एसएसबी के अधिकारी शामिल हुए। विभिन्न प्रकार की कार्य योजना चौकसी और सुरक्षा को लेकर योजना बनाई गयी है। उन्होंने अभी बताया कि सभी पगडंडी मार्गो पर जांच किए जाएंगे पेट्रोलिंग होगी साथ ही विभिन्न होटलों में भी सघन जांच की जाएगी। सरहद पर कड़ी चौकसी के निर्देश दिए गये है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}