महराजगंजउत्तर प्रदेश
संयुक्त विकास आयुक्त ने ब्लाक धानी का किया निरीक्षण ।
धानी ।स्थानीय ब्लाक धानी का निरीक्षण संयुक्त विकास आयुक्त गोरखपुर मंडल ने किया । मिली जानकारी के अनुसार ब्लाक धानी तथा परिसर में चल रहे साधन सहकारी समिति कानापार का निरीक्षण बुधवार को गोरखपुर मंडल के संयुक्त विकास आयुक्त ओम प्रकाश आर्या ने किया ।उन्होंने आफिस रिकार्ड मनरेगा राज्य वित्त से कराये गये कार्यो के पत्रावलीयों आवास आदि का समीक्षा करके आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।साधन सहकारी समिति पर जाकर खाद वितरण के बारे में जानकारी लिया । और आवश्यक दिशा निर्देश दिये । इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी के के शुक्ला ग्राम विकास अधिकारी गण कार्यालय सहायक रवीन्द्र यादव लालजी मौर्या मौजूद रहे ।