महराजगंज ।कोल्हुई स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनी चौराहे पर एक किराना की दुकान मे शार्टसर्किट से लगी आग ने सब कुछ जला कर राख कर दिया । जिसमें लगभग छः लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है ।
मालूम हो कि राजमंदिर कला निवासी मनोज सिंह का बभनी चौराहे पर किराये के मकान में किराना की दुकान कई वर्षो से चल रही है ।रोज की भांति बृहस्पतिवार शाम को दुकान बन्द कर मनोज सिंह घर चले गए । सुबह किसी ने फोन पर सुचना दिया कि दुकान के अन्दर से धुवां निकल रहा है । आनन फानन में मनोज अपने दुकान पर पहुंच कर शटर खोला कर देखा तो अन्दर का नजारा देख दंग रह गए । दुकान का सारा सामान जल कर खाक हो गया था । एक दिन पहले नवरात्रि की खरीददारी किये थे।और दुकान में ज्यादा सामाग्री आया हुआ था ।
जो सब जल गया ।
दुकानदार मनोज सिंह के अनुसार शार्ट सर्किट से आग लगी की इस घटना मे लगभग छः लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है । जो एक बहुत बड़ी छति हुई है ।
