महराजगंजउत्तर प्रदेश

मुख्य विकास अधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई

महराजगंज। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय को विकास भवन सभागार में दी आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्य विकास अधिकारी मेरे लिए व्यक्तिगत जीवन में बड़े भाई की तरह रहे। मेरे जिलाधिकारी के रूप में पूरे कार्यकाल में मैं विकास संबंधी सभी योजनाओं के प्रति पूरी तरह निश्चिंत रहा। इसके अतिरिक्त निर्वाचन जैसे संवेदनशील विषय पर भी मुझे कभी तनाव नहीं महसूस किया, क्योंकि सीडीओ और एडीएम के रूप में मेरे पास दो बेहद ही दक्ष, जानकार और मेहनती नायब मौजूद थे।उन्होंने कहा कि सीडीओ साहब अब वीसी हो गए हैं और उनके अनुभव का लाभ निश्चित रूप से सहारनपुर विकास प्राधिकरण को भी मिलेगा। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

अपर जिलाधिकारी ने भी मुख्य विकास अधिकारी के साथ अपने पूर्व जिले के साथ–साथ वर्तमान जिले में अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि मुख्य विकास अधिकारी के साथ काम करते हुए आप को हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। अनुशासन और समयबद्धता मुख्य विकास अधिकारी महोदय की पहचान रही है। उन्होंने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी महोदय मेरे लिए गुरु और बड़े भाई की तरह रहे हैं। मेरे प्रशासनिक जीवन की शुरुआत इनके सानिध्य में ही हुई है और मैने इनसे बहुत कुछ सीखा है। निश्चित रूप से ये वीसी के रूप में भी बेहद सफल कार्यकाल व्यतीत करेंगे।सभी को धन्यवाद देते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसे जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी के साथ कार्य करने का अवसर मिला। मुझ पर जताए गए विश्वास के लिए मैं जिलाधिकारी का सैदैव ऋणी रहूंगा। उनके इस विश्वास से न सिर्फ मुझे बेहतर करने की प्रेरणा मिली, बल्कि मैंने अपनी जिम्मेदारियों को भी बढ़ा हुआ ही महसूस किया और इन जिम्मेदारियों का निर्वहन मैं जिलाधिकारी के मार्गदर्शन और इस जनपद के कुशल और ऊर्जावान अधिकारियों की टीम के कारण पूरा कर सका।मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियो को उनके साथ और सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।इससे पूर्व डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, डीसी एनआरएलएम बी.बी. सिंह, डीसी उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, एआर सहकारिता सुनील गुप्ता, बीडीओ नौतनवा चंद्रशेखर कुशवाहा आदि ने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का कुशल संचालन पीडी राम दरश चौधरी ने किया।कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई नवीन सहगल सहित वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}