कुशीनगरउत्तर प्रदेश

बाबू बंशराज सिंह फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 23दिसंबर से 26 दिसंबर तक।

नसरूलाह अन्सारी की रिर्पोट /

कुशीनगर।महात्मा गांधी इंटर कालेज सखवनिया के खेल मैदान में 47 वीं स्वर्गीय वंशराज सिंह फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक होगा। इस प्रतियोगिता में पटना, वासगांव ,खैराबाद,मऊ,छपरा,राज हाइवे तमकुही राज,गोरखपुर स्टेडियम,व सखवनिया कुशीनगर की टीमें भाग ले रही है।
स्वर्गीय वंशराज सिंह फुटबॉल प्रतियोगिता के संचालन समिति की बैठक हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष यह प्रतियोगिता का शुभारंभ 23दिसंबर 2023व समापन 26 दिसंबर 2023 को होगी। प्रतियोगिता के संयोजक आनंद मोहन सिंह ने बताया कि इस वर्ष पटना,खैराबाद,छपरा,मऊ,गोरखपुर स्टेडियम की टीम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। सचिव राजेश मिश्र ने बताया कि प्रतियोगिता में फुटबॉल एकेडमी पटना, बास गांव,खैराबाद,मऊ,छपरा,राज हाइवे तमकुहीराज, गोरखपुर स्टेडियम एवं सखवनिया कुशीनगर की टीम भाग ले रही है।सभी टीमों के सचिव ने अपनी स्वीकृति दे दी है। इस मैच के आयोजक क्षेत्रीय जनता व इंटर कालेज है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}