महराजगंजउत्तर प्रदेश
20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक महिला समेत दो गिरफ्तार ।
परसामलिक ।बरगदवा पुलिस ने गस्त के दौरान मुखबिर जरिए सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत इमिलियहवा से विभिन्न स्थानों से 20 लीटर कच्ची शराब के साथ महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया की उपनिरीक्षक राजीव तिवारी मय हमराह हेड कांस्टेबल राजन दुबे, का. रोहित कुमार, प्रहलाद यादव, सीता चौहान, महिला का. निकिता सिंह के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब की खरीद बिक्री पर प्रभावी रोकथाम हेतु गस्त पर थे इसी दौरान ग्राम गनेशपुर टोला इमिलियहवा में अलग अलग स्थानों से 10 – 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।