पूर्व माध्यमिक विद्यालय बारीगांव में आपदा प्रबंधन का हुआ प्रशिक्षण |

घुघली ब्लाक के .पूर्व माध्यमिक विद्यालय बारीगांव में आपदा प्रबंधन का हुआ प्रशिक्षण । प्राधिकरण के द्वारा मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम टाइम्स सेंटर फॉर लर्निंग लिमिटेड लखनऊ के डी॰सी ॰अरुण शर्मा और उनके ट्रेनर आलोक शर्मा के द्वारा मुख्यमंत्री स्कूल सूरक्षा कार्यक्रम पू॰ मा॰ वि॰ बॉरीगाव घुघली महराजगंज के प्रधानाचार्य राजेश उपाध्याय जी के नेतृत्व में विद्यालय में आपदा के बारे में बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया । गुस्वार गुरुवार को प्रशिक्षण और माॅक ड्रिल कराए गए,माॅक ड्रिल स्वास्थ्य विभाग घुघली महराजगंज की टीम द्वारा बच्चों को सीपीआर के बारे में बताए गए । इस प्रशिक्षण में बच्चों को आपदा आने पर उससे बचाव के उपाय बताया गया तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर द्वारा सीपीआर का मार्क डील कर बच्चों को उसके विषय में प्रशिक्षित किया गया इसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा आपदा प्रबंधन पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें अंशिका सिंह कक्षा 6 प्रथम ,हरिप्रिया पांडे कक्षा 7 द्वितीय, पंकज कक्षा 8 तृतीय स्थान पर रहे । इस प्रशिक्षण में विद्यालय के शिक्षक कन्हैयालाल प्रसाद, दिलीप कुमार पटेल, दीनानाथ यादव ,सीमा सिंह भी प्रशिक्षित हुए । विद्यालय में आपदा से बचने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया प्राथमिक चिकित्सा टीम में कन्हैया लाल प्रसाद अध्यक्ष ,अनामिका सिंह सदस्य, हारिप्रिया पांडे सदस्य, कृष्ण वर्मा सदस्य, पंकज सिंह सदस्य। आपदा जागरूकता और चेतावनी टीम में सीमा सिंह शिक्षक अध्यक्ष ,अनूप सिंह सदस्य ,अनूप गुप्ता सदस्य ,आकांक्षा सिंह सदस्य । राहत एवं बचाव टीम में दिलीप कुमार पटेल शिक्षक अध्यक्ष, सलोनी सिंह सदस्य, साक्षी मिश्रा सदस्य ,विपिन प्रसाद सदस्य ,विकास वर्मा सदस्य नामित किए गए ।