महराजगंजउत्तर प्रदेश
नाली निर्माण मे घटिया सामग्री का प्रयोग ।

धानी ।ब्लाक धानी के ग्राम सभा हथिगढ़वा में बन रहे पक्की सड़क के किनारे बन रहे नाली में तमाम अनिमितताएं बरती जा रही है ।जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है । सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार ब्लाक धानी के ग्राम सभा हथिगढ़वा टोला बेलौहां बैसरिया में लेहड़ा बेलनहवा होते हुए संतनगर चौराहा को जाने वाली पक्की सड़क के किनारे बन रहे नाली निमार्ण का कार्य कराया जा रहा है । जिसमें मानक के विपरित कार्य कराया जा रहा हैं। घटिया सामागी का प्रयोग धड़ल्ले के साथ किया जा रहा है ।थर्ड क्वालिटी के ईट तथा सीमेन्ट में बालू की मात्रा अधिक डालकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है । ग्रामीणो ने बताया नाली निर्माण ठेकदार द्वारा कराया जा रहा हैं। जिसमे घटिया सामाग्री इस्तेमाल किया घा रहा है।
