महराजगंजउत्तर प्रदेश
चौबीस शीशी नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार
कोल्हुई थाना अन्तर्गत नौवाडीह कला नहर पुलिया के पास मुखबिर की सुचना पर चिनगुद पुत्र स्व अदालत बड़गो टोला नौवाडीह कला थाना कोल्हुई को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिनकी उम्र 56वर्ष है। इनके कब्जे से चौबीस शीशी नेपाली शराब बरामद किया गया।जिनको मु,अ,सं,305/23धारा60/63आबकारी अधिनियम के मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मुखबिर की सुचना पर एक व्यक्ति के पास से नेपाली शराब बरामद किया गया है।और बिधिक कार्यवाही की जा रही है।