महराजगंजउत्तर प्रदेश
चोरों की पुलिस को चुनौती, प्राoविद्यालय का दरवाजा खिड़की तोड़कर किए चोरी।

महराजगंज । फरेन्दा तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रुनुवा में दरवाजा और खिड़की तोड़कर चोरों ने विद्यालय से सिलेंडर, बर्तन,समर्सिबेल पम्प सहित तमाम सामान चोरी कर फरार हो गए विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता कुमारी ने इस संदर्भ में फरेन्दा थाना में तहरीर दे कार्यवाही की मांग की है । उन्होंने बताया कि रोज की भांति 01 दिसम्बर 23 को प्रातः 8.30 पर जब हम विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय के दरवाजे और खिड़कियां हमें टूटी हुई दिखी अपने सहकर्मियों के साथ जब हमने निरीक्षण किया तो देखा कि चावल, गेहूं, कूकर,भगोना, समर्सिबेल पंम्प, मोटर, कुर्सी ,बच्चों के खेल का सामान सब चोरी हो चुका है। फरेन्दा पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है परन्तु कोई निष्कर्ष नहीं निकाल पाई है।