अवैध स्मेक , नशीला इंजेक्शन के तीन अभियुक्त गिरफ्तार ।

ठूठीबारी । पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशन में जनपद में अवेध तस्करी रोकथाम के दृष्टिगत चलाए गए अभियान अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशानुसार में, क्षेत्राधिकारी निचलौल अनिरुद्ध कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष ठूठीबारी कंचन राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नीरज कुमार कांस्टेबल संदीप गौतम, कांस्टेबल आशुतोष सिंह, कांस्टेबल अरविंद यादव चौकी शितलापुर पर नियुक्त पुलिस बल के साथ टीम बनाकर दिन मंगलवार को 23:55 बजे मुखबिर की खास सूचना पर बेलवा में दबिश देकर 3 नफ़र अभियुक्तगण को भारी मात्रा में अवैध स्मेक व नशीली इंजेक्शन के साथ तीन अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमे 15 पुड़िया स्मैक लगभग 15 ग्राम व अवैध नशीली इंजेक्शन बुप्रेनोरफीन इंजेक्शन का 295 एमपुल , डाईजिपाम इंजेक्शन का 290 एमपुल व प्रोमेथाजिन हाइड्रोक्लोराइड का 295 एमपुल कुल 880 एमपुल प्रत्येक 2 एम एल की बरामदी कर अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त कर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु.अ.संख्या 290/2023 धारा 8/21/22/23 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । तथा अभियुक्तगण की पेशी माननीय न्यायालय रिमाण्ड मजिस्ट्रेट नौतनवां के लिए रवाना किया गया। अभियुक्तगण की पहचान 1 अभियुक्त मैनुद्दीन पुत्र जैनुद्दीन निवासी बेलवा थाना ठूठीबारी उम्र 50 वर्ष 2.अभियुक्त अजय चौधरी पुत्र चन्द्रमणि चौधरी ग्राम जगरनाथ थाना बसहियां नवलपरासी राष्ट्र नेपाल उम्र 18 वर्ष, 3.अभियुक्त सागर चौधरी पुत्र शम्भू चौधरी साकिन ग्राम जगरनाथ थाना बसहियां नवलपरासी राष्ट्र नेपाल उम्र 23 वर्ष जाना गया । टीम का विवरण थानाध्यक्ष ठूठीबारी कंचन राय,उपनिरीक्षक राजनरायन सिंह थाना ठूठीबारी,उपनिरीक्षक नीरज कुमार थाना निचलौल,हेडकांस्टेबल विनोद राव , हेडकांस्टेबल मानिक चन्द्र थाना ठूठीबारी, महिलाकांस्टेबल अंकिता यादव,कांस्टेबल संदीप गौतम थाना निचलौल,कांस्टेबल आशुतोष सिंह थाना निचलौल,कांस्टेबल अरविंद यादव थाना निचलौल जाना गया ।