अयोध्या राम मन्दिर में पूजित अक्षत का वितरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न ।

महराजगंज, परमेश्वर सिंह पी जी कालेज में अक्षत वितरण कार्यक्रम किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष प्रयासों से राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा हो सका है। भगवान श्रीराम के जन्म स्थान पर मंदिर का निर्माण और भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है जिसके लिए उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न प्रदेशों में अक्षत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज महराजगंज जिले के फरेन्दा तहसील क्षेत्र के परमेश्वर सिंह पी जी कालेज में पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह की अध्यक्षता में अक्षत वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहल पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पूर्ण हुआ । भगवान श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2023 को होना है जो देश का गौरव देश-विदेश में बढ़ाएगी। हम सबको श्रीराम जन्मभूमि में भगवान श्रीराम के दर्शन का सुअवसर मिलेगा। भगवान श्रीराम मंदिर के लिए नगर में स्थित परमेश्वर सिंह पी जी कालेज पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रान्त प्रचारक सुभाष भैया व पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह के साथ पूजित अक्षत एवं अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अक्षत का वितरण स्वयं सेवकों द्वारा गांव-गांव, एवं घर-घर जा कर किया जायेगा। और पत्रक देकर राम लला के दर्शन करने को आमंत्रित भी किया जायेगा। उपस्थित लोगों ने बताया कि यह मेरे लिए सौभाग्य एवं गौरव की बात है कि हमें राम मन्दिर का अक्षत वितरित करने का अवसर मिल रहा है। और 22 जनवरी का दिन एक ऐतिहासिक दिन होगा। इस अवसर पर श्रीराम सिंह सीमा जागरण मंच प्रान्त अध्यक्ष, प्रवीण भाई जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला नौतनवा, उमेश चन्द्र विश्वकर्मा सीमा जागरण मंच जिलाध्यक्ष नौतनवा, पूर्व विधायक शिवेंद्र सिंह, इस अवसर पर श्रीराम सिंह सीमा जागरण मंच प्रान्त अध्यक्ष, प्रवीण भाई जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला नौतनवा, उमेश चन्द्र विश्वकर्मा सीमा जागरण मंच जिलाध्यक्ष नौतनवा, पूर्व विधायक शिवेंद्र सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष फरेन्दा राजेश जायसवाल, नगर अध्यक्ष बृजमनगंज राकेश जायसवाल, लेहड़ा मंदिर पुजारी संतोष पाण्डेय, परमात्मा अग्रहरि, डब्बू सिंह सहित तमाम लोग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मौजूद रहे।