महराजगंजउत्तर प्रदेश
50 पीस नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार।

महराजगंज ।जनपद में नशीले पदार्थों के तस्करी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 50 पीस सैंपुअल डायजापम सेरे जैक 02 नशीले इंजेक्शन के साथ आनंद मोहन लोनिया उर्फ पंचम पुत्र राजू लोनिया निवासी मदनपुर थाना मझिगावा जिला रूपनदेही नेपाल राष्ट्र के युवक को नौतनवा बाईपास पर स्थित गैस गोदाम के पास से उपनिरीक्षक योगेंद्र कुमार,कांस्टेबल रवि प्रताप सिंह,कांस्टेबल अभय कुमार,कांस्टेबल संदीप कुमार निषाद ने गिरफ्तार किया | प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीए एक्ट के तहत कार्यवाही की गई|