महराजगंज

दो बूंद जिंदगी अभियान के तहत बच्चो को पिलाई गई पोलियो ड्राप

ठूठीबारी।निचलौल ब्लाक अतर्गत गिरहिया में स्थित कंपोजिट विद्यालय में पोलियो उन्मूलन अभियान शुरु हुई । जीरो से 5 वर्ष बच्चो को पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान की शुरुआत हुई । जिसमें गांव सहित क्षेत्र के बच्चे को डोर टू डोर पोलियों अभियान चलाई जा रही है । जिसमे जागरूक करते हुए बताया गया कि बच्चो को दो बून्द जिंदगी के पोलियो ड्राप पिलाना बेहद जरूरी है । पोलियो ड्राप पिलाने के फायदे भी बताई गई । अभियान में पोलियो ड्राप पिलाने के लिए आगनवाड़ी आशा महिलाएं अभियान को सफल बनाने में बेहद प्रयास कर रही है। ताकी कोई बच्चा बिन पोलियो ड्राप पिए कहि छूट न जाए । इस दौरान ग्राम प्रधान पूनम चौधरी , ग्राम रोजगार सेवक राकेश कुमार चौधरी , आगनवाड़ी कार्यकत्री सुनीता देवी, आशा बबिता आदि मौजद रही ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}