ब्लॉक स्तरीय बेसिक क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
पडरौना। ब्लॉक के बीआरसी स्थित स्टेडियम में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय बेसिक क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसकी सभी तैयारियां बुधवार की शाम को ही पूरी कर ली गई । आयोजन में न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित छात्र भाग लेंगे। जिसमें एक हजार से अधिक छात्र शामिल होंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे से होगा । कार्यक्रम में सभी न्याय पंचायत स्तर पर विजेता रहे बच्चों को सभी प्रधानाध्यापक प्रतिभाग कराएं। खेलों के अलावा सांस्कृतिक आयोजनों में भी भागेदारी कराई जाएगी। व्लॉक व्यायाम शिक्षक नित्यानंद चतुर्वेदी ने बताया है कि प्रत्येक न्याय पंचायत के खिलाड़ी अपने-अपने ध्वज के साथ प्रतिभाग करेंगे। स्टेडियम में देर शाम तक खेलों के ट्रैक बनाए जाने सहित अन्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया । इस दौरान इंद्रजीत मणि त्रिपाठी, सुनील दुबे, कुंजेश्वर सिंह, अमरदीप शुक्ला, श्रीनिवास शर्मा, मनीष तिवारी, राकेश पांडेय, व्यास सिंह, विनोद सिंह , आकाश ,मनीष, अमित आदि मौजूद रहे।