कुशीनगरउत्तर प्रदेश

ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट 

कुशीनगर।* जनपद के दुदही विकास खंड की ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता गौरीश्रीराम स्थित खेल मैदान के परिसर में संपन्न हुई। खोखो, दौड़, लंबी कूद व ऊंची कूद आदि प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विजेता खिलाड़ियों ने तहसील स्तरीय प्रतियोगिता मे अपना स्थान सुरक्षित कर लिया।
प्रतियोगिता के जूनियर स्तर दौड़ के बालक वर्ग के 600 मीटर में अंकित , 400 मीटर अरविन्द, 200 मीटर प्रियांशू व 100 मीटर में अंकित प्रथम रहे। बालिका वर्ग मे 600 मीटर प्रेमशीला, 400 मीटर अंशू, 200 मीटर रेनू व 100 मीटर में किरन प्रथम रहीं। प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग के 400 मीटर में विक्की, 200 मीटर अंगद, 100 मीटर प्रिन्स व 50 मीटर में प्रिन्स प्रथम रहे। बालिका वर्ग के 400 मीटर में बंधन, 200 मीटर अलीसा, 100 मीटर व 50 मीटर में जारा प्रथम रहीं। लंबी कूद के जूनियर स्तर बालक वर्ग में गुडडू, बालिका वर्ग में नेहा, प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में सोनू व बालिका में रानी प्रथम रहे। ऊंची कूद के जूनियर स्तर बालक वर्ग में आजाद, बालिका वर्ग में तान्या प्रथम रहे। खोखो के जूनियर स्तर बालक भगवानपुर, बालिका माधोपुर, प्राथमिक स्तर बालक कुर्मी टोला व बालिका वर्ग में कन्या गौरीश्रीराम.की टीम विजेता रही। कबड्डी के जूनियर स्तर बालक में बतरौली धुरखडवा, बालिका वर्ग में बंगरा रामबक्स राय, प्राथमिक स्तर बालक देवीपुर, बालिका वर्ग में बतरौली धुरखडवा की टीम विजेता रही। जूनियर स्तर पर अंकित खरवार व प्रेमशीला क्रमश : बालक व बालिका वर्ग में तथा प्राइमरी स्तर पर प्रिन्स यादव चैंपियन घोषित किए गए। ब्लाक व्यायाम शिक्षक अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में सहायक अध्यापक राजेश यादव, खेल अनुदेशक रवीश कुमार, अमित कन्नौजिया, राकेश कुमार, पुण्य प्रकाश गिरी, उमेश कुमार, भाष्कर,राजेश कुमार आदि ने प्रतियोगिता संपन्न कराई।इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ बीडीओ रामराज कुशवाहा ने किया। खंड शिक्षा अधिकारी देवमुनि वर्मा ने पुरस्कार वितरण किया, प्रधान प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव, अध्यापक अरुणेंद्र राय, बांके बिहारी, रामनिवास, योगेन्द्र शर्मा, विद्या सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}