महराजगंजउत्तर प्रदेश

प्रधानों के साथ डीएम ने की बैठक।

महराजगंज। जिलाधिकारीअनुनय झा ने ग्राम प्रधानों की शिकायतों व मांगों को लेकर गुरुवार कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में ग्राम प्रधानों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्रों को लेकर अनुचित उत्पीड़न, 15 वे वित्त की राशि के लंबित रहने और नहर पटरियों की सफाई हेतु सिंचाई विभाग की एनओसी न मिलने का मुद्दा जिलाधिकारी के समक्ष रखा।जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को आश्वस्त किया कि उनका अनावश्यक उत्पीड़न नहीं होगा, लेकिन अपात्रों को आवास आवंटन होने पर प्रधानों सहित संबंधित की जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही निश्चित रूप से की जाएगी। 15 वें वित्त की राशि के लंबन के संदर्भ में डीपीआरओ ने सूचित किया कि शासन द्वारा राशि अवमुक्त कर दी गई है। 1–2 दिनों ने धनराशि ग्राम पंचायत के खाते में आ जाएगी। नहर के पटरियों की सफाई के संदर्भ जिलाधिकारी ने एक्सईएन सिंचाई प्रथम को निर्देशित किया कि जिन नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य नही चल रहा है।उनमें 17 नवंबर तक एनओसी जारी करें। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को अपने–अपने गांवों में विद्युत विभाग की ओटीएस योजना के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता फैलाने और ज्यादा से ज्यादा बकायेदारों से ओटीएस के माध्यम से विद्युत बिल के भुगतान करवाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रधानों को सम्मानित करने और उन्हें प्रोत्साहन देने का आश्वासन दिया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, पीडी रामदरश मिश्रा, भारतीय प्रधान संगठन के अध्यक्ष अनिल कुमार जोशी सहित संबंधित अधिकारी और ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}