जौनपुरउत्तर प्रदेश
पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने अधिक आवाज वाले लाउडस्पीकर को उतरवाया

जौनपुर। धार्मिक स्थलों समेत अन्य स्थानों पर अधिक आवाज वाले लाउडस्पीकर के खिलाफ एक बार फिर यूपी में अभियान शुरू हो गया है। इसी कड़ी में एसपी डा0 अजयपाल शर्मा ने सोमवार की भोर में ही उपासना स्थल और धार्मिक स्थलों का आचौक निरीक्षण किया। इस दरम्यान नगर कोतवाली क्षेत्र के कई धार्मिक स्थानों पर लगाये गये लाउडस्पीकर को चेक किया। अधिवक ध्वनि मिलने पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों उतरा दिया गया तथा कईयों की ध्वनि कम कराया। एसपी के औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया।