कुशीनगरउत्तर प्रदेश

पत्रों तक योजनाए पहुंचाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य सांसद

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट


कुशीनगर।
विकास खण्ड पड़रौना के ग्राम सभा खरदेवा में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के प्रचार वाहन के पहुंचने पर गुरुवार आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे देश के विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी भाई-बहनों से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों से संवाद के बाद कहा की
मेरे लिए चार सबसे बड़ी जाति है- गरीब, युवा, महिलाएं और किसान,इन चार जातियों का उत्थान ही भारत को विकसित बनाएगा। आज केन्द्र सरकार की योजनाओं और सुविधाओ का लाभ अब तक जो लोग छूट गए वो भारत विकसित यात्रा के माध्यम से सभी योजनाओं का लाभ ले।इस यात्रा को लेकर हर तरफ से परिजनों का उत्साह यही बता रहा है की अब भारत देश पूर्ण रूप से विकसित देश बनकर रहेगा।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के नेतृत्व में विकास सुनिश्चित करने की दिशा में ‘ड्रोन दीदी योजना’ की सौगात देने के साथ ​ही देश भर में सबको सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के पुण्य उद्देश्य हेतु संचालित जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने के कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि सांसद कुशीनगर विजय कुमार दूबे जी ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक लाभार्थी तक सरकार की योजनाएं पहुंचना ही विकास भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का सबसे सरल तरीका है। सांसद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम आवास योजना ग्रामीण ,किसान सम्मान निधि आदि विभिन्न योजनाओं से वंचित पात्र लाभार्थियों को जोड़ते हुए किया जायेगा यही इस यात्रा और प्रचार वाहन का मुख्य उद्देश्य है।
इस अवसर पर सांसद ने ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’, ‘आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ और ‘पीएम स्वनिधि योजना’ के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित हुए। कार्यक्रम का संचालन चन्दन शर्मा ने किया और आभार स्वागत खण्ड विकास अधिकारी पडरौना सुशील अग्रहरि ने किया अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष साखोपार चन्द्र प्रकाश दुबे ने किया।
उक्त अवसर पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश मणि त्रिपाठी, विधानसभा संयोजक दिनेश तिवारी, मण्डल अध्यक्ष अनिल प्रताप राव, रामानुज मिश्रा, सांसद मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय, ओमप्रकाश जायसवाल, सहायक खण्ड विकास अधिकारी, अरुण गौड़, आदर्श धर दुबे,ग्राम प्रधान प्रभु चौहान,जिला मंत्री बलराम यादव, आद्या पाण्डेय,विजय तिवारी,दीपक पाण्डेय, धनंजय तिवारी, अरविंद शर्मा, राकेश तिवारी,ग्राम प्रधान, रामू गुप्ता, रामू लाल चौधरी सहित पार्टी पदाधिकारी व ब्लाक कर्मचारी गण उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}