महराजगंजउत्तर प्रदेश
नौकरी के नाम पर लिया पैसा ,मुकदमा दर्ज।
कोल्हुई थानाक्षेत्र के धरैची के टोला सेमरहनी निवासी एक व्यक्ति पर नौकरी के नाम पर पैसा लेने की वजह से पुलिस ने केस दर्ज किया है।परसा मलिक थानाक्षेत्र के शिवपुरी निवासी मो इब्राहिम ने कोल्हुई थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था । कि सेमरहनी निवासी मो शरीफ दो वर्ष पूर्व नौकरी लगवाने के नाम पर उससे तीन लाख चालीस हजार रुपये लिया था।काफी इंतजार के बाद जब नौकरी नही मिली तो इब्राहिम पैसा वापस मांगने लगा ।वापस करने के आश्वाशन देने के बाद भी पैसा वापस नही किया जा रहा था।शुक्रवार को जब पुनः पैसा मांगने उसके घर पहुचा तो आरोपित के साथ साथ उसके घर के लोग भी गाली गलौझ करने लगे।मामला थाने तक पहुचा तो पुलिस ने आरोपित के खिलाफ 420,406,504,506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया।एसओ दिनेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
