महराजगंजउत्तर प्रदेश
डीएम ने जिला कारागार का किया मासिक निरीक्षण ।

महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा जिला कारागार का मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने पुरुष बैरक 3ए 4 ए और बैरक 4 बी सहित अल्पवयस्क बंदी बैरक, पाकशाला, जेल अस्पताल और का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बंदियों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने बंदियों के लिए बने भोजन की भी जांच की। जिलाधिकारी ने जेल व्यवस्था व साफ–सफाई पर संतोष व्यक्त किया और। उन्होंने बंदियों के कौशल विकास और अल्प वयस्क बंदियों के शिक्षण हेतु आवश्यक प्रबंध करने हेतु भी निर्देशित किया।निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक प्रभात सिंह, प्रभारी कारापाल आदित्य सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।