महराजगंजउत्तर प्रदेश

डीएम ने किया राजस्व संग्रह एवं प्रर्वतन कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक।

महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व संग्रह एवं प्रर्वतन कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी।जिलाधिकारी सबसे पहले खाद तस्करी और अवैध खनन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने छठ पर्व के दृष्टिगत सभी छठ घाटों की साफ–सफाई, जलाशयों में बैरिकेडिंग और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने इस दौरान विद्युत विभाग को सुचारू विद्युत आपूर्ति भी सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने नगर निकायों द्वारा डोर टू डोर कलेक्शन हेतु यूजर चार्ज संबंधी प्रस्ताव को बोर्ड द्वारा पारित कराए जाने के विषय में कार्यवाही न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और अगले माह से पूर्व प्रस्ताव को पास करवाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली में स्टाम्प आबकारी,व्यापार, विद्यूत ,परिवहन, वानिकी एवं अलौह खनन वसूली में लक्ष्य के सापेक्ष वसूली पर चर्चा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत शुल्क प्राप्ति को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रवर्तन की कार्यवाही को बढ़ाने हेतु आबकारी, परिवहन, विद्युत, मंडी समिति, नगर निकाय सहित सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया। उन्होंने मंडी समितियों के कम प्रवर्तन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, प्रवर्तन को बढ़ाने और संबंधित एसडीएम को इसकी नियमित समीक्षा हेतु निर्देशित किया। उन्होंने आगामी माह से सभी विभागों को न्यूनतम 80 % वसूली सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने 3 वर्ष और 05 वर्ष से अधिक के लंबित वादों पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि तहसीलों में पुराने लंबित वादों को लक्ष्य निर्धारित कर शत–प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित करें। साथ ही धारा 24, 116, व 34 के मामलों के निस्तारण को भी तेज करें। उन्होंने शोधन क्षमता प्रमाणपत्र और हैसियत प्रमाण पत्र के लंबित प्रकरणों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए यथाशीघ्र निस्तारण करने निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने धारा 08, धारा 09, धारा 10, धारा 20 सहित विभिन्न धाराओं के तहत चकबंदी कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम सदर दिनेश कुमार मिश्र, एसडीएम निचलौल सत्यप्रकाश मिश्रा, एसडीएम नौतनवा मुकेश सिंह व एसडीएम फरेन्दा रमेश कुमार, डीसी वाणिज्य कर आरपी चौरसिया, सभी तहसीलदार एवं राजस्व कार्मिक, नगर पंचायत तथा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}