सचिव नगर विकास अनुज कुमार झा द्वारा गोशाला चिउरहा का किया गया निरिक्षण ।
महराजगंज । सचिव नगर विकास अनुज कुमार झा द्वारा रविवार को गोशाला चिउरहा और वेट–वेस्ट बैकुंठपुर का स्थलीय निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिया।
सचिव ने सबसे पहले गोशाला चिउरहा को देखा। यहां पर एसडीएम सदर रमेश कुमार और नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पलता मंगल द्वारा सचिव महोदय को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। उनके द्वारा गोवंशो को गुड़ व केला खिलाया गया। उन्होंने गोशाला में संरक्षित गोवंशो की संख्या के बारे में पूछा। अधिशासी नगर पालिका ने बताया कि गोशाला में कुल 106 गोवंश संरक्षित हैं, जिनके लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा, दाना, चोकर, गुड़, नमक, हरा चारा आदि की व्यवस्था की गई है। सभी गोवंशों की ईयर टैगिंग को पशुधन विभाग द्वारा सुनिश्चित किया गया है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पशुओं के लिए हरे चारे हेतु 1.5 एकड़ में हरा चारा उगाया जाता है। सचिव महोदय द्वारा गर्मियों के मौसम के दृष्टिगत भूसा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही अतिरिक्त गोशाला की आवश्यकता स्थिति में भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव प्रेषित करें।
बैकुंठपुर में स्थापित गीला कूड़ा संग्रहण केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जैव खाद निर्माण कार्य को देखा और प्रभावी ढंग से जैव खाद निर्माण हेतु आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण हेतु सभी तैयारियों को पूरा करने और सर्वेक्षण में अच्छे प्रदर्शन का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पलता मंगल, एसडीएम सदर रमेश कुमार, डिप्टी सीवीओ डॉ धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।