टैबलेट पाकर शिक्षकों के खिले चेहरे

कुशीनगर। जनपद के पडरौना ब्लॉक स्थित बीआरसी परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों में मुख्य अतिथि विधायक मनीष जायसवाल और ब्लॉक प्रमुख आशुतोष सिंह बहुगुणा व बीएसए डॉ राम जियावन मौर्य द्वारा टैबलेट वितरण का शुभारंभ किया गया। इसमें 70 शिक्षकों को टैबलेट वितरण किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि सरकार की योजना टैबलेट के माध्यम से शिक्षा में गुणवत्ता परक सुधार होगा। शिक्षकों व छात्रों को सहुलियत मिलेगी। विद्यालयों के लिए मिला टैबलेट मिल का पत्थर साबित होगा। ब्लॉक प्रमुख आशुतोष सिंह बहुगुणा ने कहा कि समय की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार सरकारी विद्यालयों को आधुनिक व डिजिटल बनना चाहती है। बीएसए डॉ राम जियावन मौर्य ने कहा कि सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण के बाद 14 पंजिकाओं को अपलोड करना होगा। इसके साथ ही सभी शैक्षिक व डिजिटल सामग्री बच्चों को दिखाएंगे व शिक्षक ऑनलाइन प्रशिक्षण भी प्राप्त करेंगे। बीईओ सुरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि ब्लॉक को मिले 239 टैबलेट में से 70 टैबलेट का वितरण हो गया है शेष टैबलेट को भी जल्दी विद्यालयों को पहुंचा दिया जाएगा। इस दौरान इंद्रजीत मणि त्रिपाठी, अमरदीप शुक्ला, देवेंद्र मिश्र, परशुराम तिवारी, कुंजेश्वर सिंह, श्रीनिवास शर्मा, मनीष तिवारी, संदीप राय ,नित्यानंद चतुर्वेदी, राहुल कुमार ,आकाश, मनीष, अमित, अमरेंद्र, अजय, पवन आदि मौजूद रहे ।