जनपद स्तरीय विज्ञान माडल प्रदर्शनी का किया गया आयोजन।

निचलौल ब्लॉक के अंतर्गत नौनिया में राजकीय इंटर कॉलेज के अध्यक्षता में दिन बुद्धवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि विश्वनाथ अग्रहरी वित्त लेखा आधिकारी माध्यमिक कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । छात्र छात्राओ के द्वारा बनाई गई विज्ञान प्रदर्शनी को देख मुख्यातिथि व दर्शको ने प्रशंसा किया । वही छात्र छात्राओं के द्वारा बनाए गए प्रदर्शनी एक वैज्ञानिक सोच की ओर दर्शाती है । वही छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न विज्ञान प्रदर्शनी को देख प्रशंसा की गई । छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर विज्ञान प्रदर्शनी का हिस्सा बने । वही राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनूप कुमार सिंह, ने बताया कि ये कॉलेज का पहला प्रतियोगिता था जिसमे जनपद के कई विद्यालय से बच्चे आए थे। जिसमे अपना प्रर्दशन दिखाया । वही अनूप सिंह सर ने बताया कि बच्चे देश के भविष्य है छात्र छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना किया । वही विद्यालय के शिक्षक करन शमशाद खान ,सुबुध सर , उमेश कुमार सर ने बताया कि विद्यालय में कुल 50 माडल रहे ।
वही सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार सफेदू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बाली , वही द्वितीय पुरस्कार करन चोख राज तुलास्यान इंटर कॉलेज सिसवा बाजार तथा तृतीय रामहर्ष इंटर कालेज निचलौल और वही जुनियर वर्ग के प्रथम पुरस्कार प्रिया पांडे ,गरिमा संभू इण्टर कॉलेज गडौरा बाजार , द्वितीय पुरस्कार यशराज चौधरी इंदर प्रसाद इण्टर कॉलेज बरगदवा तथा तृतीय पुरस्कार दित्या,मंजीत रामहर्ष इण्टर कॉलेज निचलौल । वही छात्र छात्राओं को सान्तवना पुरस्कार देकर सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।