जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह के समापन ।
महराजगंज । शुक्रवार को जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में संतोष कुमार शर्मा जिलाधिकारी महाराजगंज , विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप कुमार शर्मा जिला विद्यालय निरीक्षक महाराजगंज, व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही रिद्धि पांडे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महाराजगंज उपस्थित रही। जनपदीय खेल प्रतियोगिता में 26 खेलों का आयोजन किया गया जिसमें ओवरहाल चैंपियन प्रथम मिठौरा , द्वितीय ओवरऑल चैंपियन पनियारा , तथा तृतीय ओवरहाल चैंपियन लक्ष्मीपुर रहा। सभी इवेंट में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय विजेता को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी द्वारा खेलों के प्रति प्रोत्साहन तथा बच्चों एवं शिक्षकों का उत्साह वर्धन किया तथा खेल से सर्वांगीण विकास होने की बात कही गयी। विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप शर्मा जी द्वारा सफलता की पहली सीढ़ी प्रतिभाग़ करना होता है के माध्यम से बच्चों का उत्साह वर्धन तथा प्रोत्साहन किया । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु खेल का समावेश होना बताया।
खेल शिक्षक, व्यायाम शिक्षक तथा अनुदेशक , रेफरी जो भी इस खेल में अपना सहयोग प्रदान कर रहे थे सभी को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और शानदार तरीके से खेल को राष्ट्रगान के उपरांत समापन की घोषणा किया गया।
