जंगल में मिला अज्ञात महिला का शव,मचा हड़कंप

पुरन्दरपुर।स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टेड़ी के नजदीक जंगल में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना के मुताबिक स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई है।मिली जानकारी अनुसार पुरन्दरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेडी के जंगल में एक अज्ञात महिला का शव देखा गया जिसकी सूचना ग्राम प्रधान और थाने के चौकीदार द्वारा स्थानीय पुलिस को दिया गया तो मौके पर थाना अध्यक्ष पुरन्दरपुर सीओ फरेंदा सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल महराजगंज भेज दिया इस संबंध में थाना अध्यक्ष पुरुषोत्तम राव का कहना है की प्रधान और चौकीदार की सूचना पर शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल पाएगा पुलिस अपने हिसाब से जांच पड़ताल कर रही है।