महराजगंजउत्तर प्रदेश
छठ पूजा की तैयारियों में साफ सफाई में जुटे लोग ।
मनोहर सिंह की रिपोर्ट
घुघली ब्लाक के बारीगाँव चौराहे प्राथमिक विद्यालय के पास पोखरा पर महापर्व छठ पूजा की तैयारियों में जुट गए बारीगाँव पूरब टोला के रहने वाले रामकेवल सिंह छठ घाट साफ सफाई कई वर्षो से कराते आ रहे है । छठ घाट की साफ-सफाई के साथ-साथ रंग रोगन का काम शुरू कर दिया है। कुछ संस्थाएं एक-दो दिन पहले ही छठ घाटों की सफाई करवाएंगी। श्रद्धालुओं की सहूलियत और संख्या को देखते हुए रामकेवल सिंह की ओर घाट पर इंतजाम किए जा रहे हैं।