खेल से होता है मानसिक व शारीरिक विकास : राजेश

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर।शासन के निर्देश पर जिले भर के मदरसों में 22 नवंबर से 30 नवंबर तक विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।जिसका गुरुवार को समापन हो गया।मदरसों के छात्रों द्वारा खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने पर उन्हें ट्राफी व विभिन्न प्रकार से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।कसया नगर में संचालित मदरसा दारुल उलूम अंजुमन इस्लामिया के द्वारा भी 22 नवंबर से 30 नवंबर समापन के अवसर तक विभिन्न खेलों कबड्डी,खोखों,दौड़,बालीबाल,क्रिकेट मैच आदि का आयोजन किया गया जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने छात्रों को मुख्यअतिथि नपा कुशीनगर के वार्ड नं 27 के सभासद राजेश कुमार जायसवाल व विशिष्ट अतिथि प्रबंधक अब्दुल मजीद के हाथों मेडल,शील्ड व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए सभासद श्री जायसवाल ने कहा कि खेल से मानसिक व शारीरिक विकास होता है।ऐसे आयोजन समय -समय पर होना ही चाहिए।प्रबंधक श्री मजीद ने कहा कि मदरसे के छात्र भी किसी से कम नहीं हैं उन्हें दिन और दुनिया दोनों की तालीम दी जाए तो वह भी अपने कामयाबी का लोहा मनवाने में कही पीछे नहीं हटेंगे।प्रधानाचार्य मौलाना सदाकत अली कादरी ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत व आभार ज्ञापित किया।इस अवसर पर मौलाना मुख्तार अहमद,मौलाना दरवेश आलम मिस्बाही, अलाउद्दीन,मुहम्मदिन,फैजुल कमर,जैनुल्लाह,आशिक अली,जाहिद हुसैन,इसरार अहमद,फकरुद्दीन,इरफान अहमद,इजहार,फिरोज,नाजिर हुसैन,इनामुल्लाह आदि मौजूद रहे।