कुशीनगरउत्तर प्रदेश
आगामी पर्व हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती में किया गया संशोधन
नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर।अपर जिला मजिस्ट्रेट वैभव मिश्रा द्वारा पूर्व के आदेश को संशोधित करते हुए अवगत कराया गया है कि धनतेरस, गोवर्धन पूजा,छठ पूजा आदि त्यौहारों में दिनांक: 10 नवम्बर से 27 नवम्बर 2023 तक के लिए सुरक्षा व्यवस्था तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु जनपद में सेक्टर मजिस्ट्रेट (पूर्व में नामित) खुर्शीद आलम सहायक अभियंता ग्रा0अभि0 वि0 के ड्यूटी को अपरिहार्य कारण से अपास्त करते हुए अपास्त हुए अधिकारी के स्थान पर अन्य अधिकारी / मजिस्ट्रेट के रूप में राघवेंद्र राठौर सहा0अभि0 सिंचाई खडडा को नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र हेतु नामित किया गया है। इसी प्रकार कंट्रोल रूम के प्रभारी राम कृपाल दीक्षित के स्थान पर जिवेंद्र सिंह सहा0अभि0 लघु सिंचाई कुशीनगर को कंट्रोल रूम प्रभारी (आपदा) नामित किया गया है।