अपहृत किशोरी बरामद, आरोपी गिरफ्तार ।
महराजगंज।बरगदवा पुलिस ने एक मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपित को गिरफ्तार करते हुए अपहृत किशोरी को सकुशल बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई।थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह में बताया की स्थानीय थाना स्तर पर पंजीकृत एक मुकदमे में वांछित अपरहण के आरोपी युवक विक्की पुत्र घुरमल निवासी शीतलापुर थाना निचलौल को मुखबिर जरिए सूचना के आधार पर पडियाताल मंदिर के समीप दिन गुरुवार की सुबह गिरफ्तार करते हुए सकुशल अपहृत किशोरी बरामद किया।आरोपित कही भागने के फिराक में रोड किनारे खड़ा था। बता दे की स्थानीय थाना अंतर्गत एक गांव की रहने वाली महिला ने उक्त आरोपित युवक पर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने और शादी करके दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाई थी।बरामदगी टीम में उपनिरीक्षक इम्तियाज अहमद, कास्टेबल अमन सिंह व महिला कास्टेबल निकिता सिंह शामिल रहे।
आशुतोष की रिपोर्ट
