करौता में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम ।

मिठौरा । विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्रामपंचायत करौता में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ । जिसमें सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया । साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया । इसके साथ ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना सकारात्मक योगदान देने हेतु उपस्थित लोगों को मंच के माध्यम से शपथ भी दिलाई गई । ताकि पूरे विश्व में भारत का डंका बजे और भारत विश्वगुरू के रूप में अपना प्रभुत्व स्थापित करे । इस अवसर पर चौक मंडल अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि भाजपा नेता मंडल संयोजक कुलदीप चौधरी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता कुलदीप चौधरी ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के हर गरीब के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं । और उसी दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं । क्योंकि उनका मानना है कि जब तक गरीबों का जीवन स्तर ऊंचा नहीं उठेगा । तब तक देश खुशहाल नहीं हो सकता । ऐसे में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सभी वंचितों को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की लाभपरक योजनाओं से जोड़ने का पुरजोर प्रयास किया जा रहा है । ताकि उन्हें योजना का भरपूर लाभ मिल सके मंच का संचालन बिरजू कुमार चौधरी ने किया
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही मनोहरी कार्यक्रम हुआ इस दौरान विशिष्ट अतिथि राधेश्याम कन्नौजिया महामंत्री चौक मंडल रहे इस दौरान ग्रामप्रधान ओमप्रकाश जयसवाल सचिव रामकिशुन गुप्ता ग्राम रोजगार सेवक रामआशीष पटेल मुन्नी पटेल विजय शर्मा उदयभान दिनेश यादव रामेश्वर चौधरी आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।