महराजगंजउत्तर प्रदेश
सरदार वल्लभ भाई पटेल पी जी कॉलेज में हुआ रंगोली प्रतियोगिता।

प्रदीप चौधरी की रिपोर्ट
परतावल ।सोमवार को क्षेत्र के सरदार वल्लभ भाई पटेल पीजी कॉलेज, परतावल बाजार के प्रांगण में छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया।विद्यालय के प्रबंधक और पनियरा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह ने निरिक्षण कर रंगोली प्रतियोगिता की सराहना की व छात्राओं को प्रोत्साहित भी किया। प्राचार्य डा० रामदरश मिश्र ने संबोधित करते हुए, इस रंगोली कार्यक्रम के विशेषता को बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम करते रहने से बच्चियों का मनोबल बढ़ता है और उनके कला, संस्कृति को प्रोत्साहन मिलता है।इस दौरान विधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव, अध्यापक संजीत सिंह, किरन गुप्ता, स्नेह प्रभा पटेल, ओंकार चौहान, श्रवण सिंह, जितेन्द्र पटेल सहित तमाम जन रहें।