सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर किया गया माल्यार्पण ।

महराजगंज। अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के आयोजन के संदर्भ में बैठक की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सभी कार्यालयों में सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करने और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी सुरक्षा बलों पुलिस एनसीसी द्वारा मार्च पास्ट आयोजित करने का निर्देश दिया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता दौड़ आयोजित करने विद्यालयों में प्रभात फेरी निकालने का निर्देश दिया। विद्यालयों में सरदार पटेल के जीवन पर क्विज प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जिला कारागार में भी इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग राष्ट्रीय एकता दिवस को भव्य तरीके से आयोजित करें और ज्यादा से ज्यादा जनसहभागिता को सुनिश्चित करें।बैठक में डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, डीआईओएस अमरनाथ राय, उपजिलाधिकारी फरेंदा रमेश कुमार, बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।