महराजगंजउत्तर प्रदेश

नए कानूनों के बारे में किया गया जागरूक

महराजगंज । बरगदवा पुलिस द्वारा दिन गुरुवार को इंदर प्रसाद चौधरी जनजातीय इंटर मीडिएट कालेज बरगदवा में नए कानूनों के बारे में जानकारी दी गई।
जागरूकता कार्यक्रम में थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में छात्रों को आपराधिक कानूनों और नागरिक सुरक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान भारतीय न्याय संहिता बीएनएस भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता बीएनएसएस और भारतीय साक्ष्य अधिनियम बीएसए के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि इन नए कानूनों से न्याय प्रणाली अधिक पारदर्शी और पीड़ित केंद्रित हुई है। उन्होंने कहा कि युवाओं को कानून की जानकारी होना आवश्यक है, ताकि वे अपने अधिकारों और कर्तव्यों को सही ढंग से समझ सकें। इस अवसर पर महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन व सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न योजनाओं और हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090, 112, 181, 1098 आदि की भी जानकारी दी गई। साथ ही छात्र-छात्राओं से साइबर अपराध, नशे और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने जैसी गतिविधियों से दूर रहने की अपील भी की। इस जागरूकता कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}