महराजगंजउत्तर प्रदेश
न्यायालय के आदेश को दर किनार कर गिराया जा रहा मिट्टी
पुरन्दरपुर।थाना क्षेत्र पुरन्दरपुर अंतर्गत एक ग्राम पंचायत में न्यायलय के आदेश को ताख पर रख कर जबरन मिट्टी गिराए जाने का मामला प्रकाश में आया है।उक्त मामले को स्थानीय पुलिस से रोके जाने के लिए पिडीत द्वारा थाने मे लिखित तहरीर देकर जल्द कार्यवही करने की मांग किया है lमिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसवनिया बुजुर्ग निवासी अस्तभूजा पुत्र रामजी द्वारा लिखित तहरीर देकर यह आरोप लगाया गया है। की उन्ही गांव के निवासी कुछ दबंगों द्वारा जबरन विवादित जमीन पर मिट्टी गिराया जा रहा है।जब की उक्त जमीन का विवाद माननीय न्यायालय के विचाराधीन है।पीड़ित द्वारा यह भी बताया गया अगर तत्काल पुलिस द्वारा नही रोका गया तो कोई बड़ी घटना होने की संभावना बनी रहेगी।