महराजगंजउत्तर प्रदेश

विभिन्न निर्माणाधीन परि योजनाओ का डीएम ने किया निरीक्षण।

महराजगंज,। जिलाधिकारी अनुनय झा ने गुरुवार को चौक क्षेत्र का निरीक्षण किया और विभिन्न निर्माणाधीन परीयोजनाओ का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने सबसे पहले चौक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी, जनरल वार्ड, हेल्थ एटीएम आदि का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने जांच किट खत्म होने कारण हेल्थ एटीएम के कार्यरत न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और सीएमओ को तत्काल किट की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए हेल्थ एटीएम को शुरू करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने अस्पताल की रसोई को भी देखा और भर्ती मरीजों के डाइट की जानकारी ली। आज की तिथि में एक मरीज के भोजन बनने के बावजूद उसका विवरण रजिस्टर में दर्ज न होने पर चेतावनी देते हुए आगे से रोज विवरण दर्ज करने का निर्देश दिया। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई को भी बेहतर करने का निर्देश दिया। उन्होंने अस्पताल में आने वाली एचआरपी महिलाओं के बारे में पूछा और उनके इलाज की व्यवस्था की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र व उसके आस-पास बेहतर प्रकाश व्यवस्था हेतु हाईमास्ट लाइट लगवाने का निर्देश दिया। उन्होंने ईओ चौक को नगर क्षेत्र में सड़क व सार्वजनिक कार्यालयों के सुंदरीकरण हेतु अशोक वृक्ष लगवाने का निर्देश दिया। उन्होंने नगर क्षेत्र में सामुदायिक शौचालयों के बारे में पूछा। ईओ द्वारा बताया कि मुख्य चौराहे पर एक सामुदायिक शौचालय व एक पिंक शौचालय बनवाया गया। इस पर जिलाधिकारी ने एक और जगह चिन्हित कर सामुदायिक शौचालय निर्माण का निर्देश दिया। साथ ही जगह जगह ट्विन बिन कचरे का डब्बा लगवाने के लिए भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर क्षेत्र में पूर्ण स्वछता बनाये रखें।

इसके उपरांत उन्होंने निर्माणाधीन ग्रामीण स्टेडियम चौक का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेडियम के ले-आउट प्लान को देखा और परियोजना के लागत की जानकारी ली। जेई पीसीएल अशोक कुमार ने बताया कि परियोजना की लागत 9 करोड़ 55 लाख है । और इसमें मल्टीपर्पज हाल, बैडमिंटन कोर्ट, कब्बडी कोर्ट, शूटिंग रेंज व फिटनेस सेंटर सहित अन्य सुविधाएं मौजूद रहेंगी। जिलाधिकारी ने आवश्यक परिवर्तन करते हुए एक फुटबाल सहित कुछ अन्य खेलों की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ताकि बच्चों को कुछ अन्य खेल खेलने का अवसर मिल सके। उन्होंने स्टेडियम के पीछे पानी होने के कारण बाउंड्री वाल रुके होने पर, पम्प कर पानी निकालने और जल्द से जल्द बाउंड्री वाल का काम शुरू करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने ग्रामीण स्टेडियम के निर्माण कार्य मे और अधिक तेजी लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने दिग्विजय नाथ इंटर कॉलेज के बगल में इंटरलॉकिंग सड़क के चौड़ीकरण व अवैद्यनाथ डिग्री कॉलेज के बगल में सड़क निर्माण हेतु प्राक्कलन उपलब्ध कराने हेतु ईओ चौक को निर्देशित किया। अंत मे जिलाधिकारी ने सोनाड़ी देवी मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर मे निर्माणाधीन सत्संग भवन को देखा और परियोजना को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। परियोजना की लागत लगभग 1.46 करोड़ है। उन्होंने साथ ही मंदिर परिसर में बेहतर साफ-सफाई और हेतु ईओ को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर दिनेश कुमार मिश्रा, जिला युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह, ईओ चौक दिनेश कुमार, चिकित्साधिकारी चौक डॉ राम स्वरूप सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}