महराजगंज । बृजमनगंज नगर पंचायत बृजमनगंज वार्ड नंबर दो निवासिनी सुमित्रा देवी उम्र करीब 26 वर्ष जो गर्भवती थी को स्वजन द्वारा एम्बुलेंस से सीएचसी बृजमनगंज लाया गया। जहां जांच उपरान्त चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मेमो से प्राप्त सूचना पर पुलिस कर्मी सीएचसी बृजमनगंज पहुंचे। स्वजनों ने बताया कि सुमित्रा साढ़े सात माह की गर्भवती थी। जिन्हें जुड़वां बच्चों का गर्भ था। मृतका घर में बेहोश होकर गिर गई थी। जिसे एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा सुमित्रा को मृत घोषित कर दिया गया ।
*सौरभ जायसवाल की रिपोर्ट*
